दिल्ली और एनसीआर मे डेंगू कथित कहर
दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के साथ डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। इस साल अब तक रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। एमसीडी की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वर्ष 150 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस साल के कुल डेंगू के मामले और जुलाई महीने के मामले दर्ज हैं।
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल 150 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं सिर्फ जुलाई में 15 मामले दर्ज किए गए। एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी की गई मच्छरजनित बीमारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
मच्छरों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया
मामलों को देखते हुए एमसीडी ने जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। जिसके तहत घरों का दौरा कर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है।दिल्ली और एनसीआर के लोगो से की अपील
1. अपने आसपास सफाई रखें। बर्तन में दो तीन दिन तक पानी एकत्रित न करें। पानी रखने वाले पुराने बोतलों को समय-समय साफ करते रहें या बदल लें। पानी टंकियों को साफ रखें ताकि उसमें एडीज मच्छरों का प्रजनन न हो पाए।
2. यदि संभव तो दरवाजों और खिड़कियों पर महीन जाली लगवाएं। याद रखें सोते समय हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें।
3. मच्छरों को भगाने के लिए मच्छर नाशक स्प्रे और दवाइयां घर के कोने-कोने छिड़के।
4. इस समय वैसे कपड़े पहने जो पूरी तरह ढके हुए हों, ताकि मच्छर के काटने से बचा जा सके।
5. अगर आपको ऐसा लग रहा हो कि आसपास या मोहल्ले में लोगों को बुखार हो रहा है, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जरूर सूचना दें।
6. अपने शरीर में लक्षण महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Aati sunder
जवाब देंहटाएंBahaut aaca
जवाब देंहटाएं