संदेश

जुलाई 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली में वाहनों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट हुआ महंगाअब इतना देना होगा पैसा बाइक-कार Pollution Certificate in Delhi

चित्र
13  साल बाद बढ़े रेट   दिल्ली में वाहनों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट हुआ महंगाअब इतना देना होगा पैसा बाइक-कार Pollution Certificate in Delhi   परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने लगभग 13 साल के अंतराल के बाद पेट्रोल , सीएनजी और डीजल वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण (पीयूसी) प्रमाण पत्र के लिए शुल्क में वृद्धि की है। उन्होंने   कहा कि दोपहिया और तीन पहिया वाहनों के पीयूसी प्रमाणपत्र के लिए शुल्क 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये और चार पहिया वाहनों के लिए 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये कर दिया गया है।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब वाहनों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना अब महंगा हो गया है। दिल्ली सरकार ने 13 साल बाद प्रदूषण जांच दरों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में   पेट्रोल , सीएनजी या एलपीजी दोपहिया और तिपहिया वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए अब  80 रुपये खर्च करना पड़ेगा।   चार पहिया वाहनों का PUC 110 रुपये में बनेगा गहलोत ने कहा कि डीजल वाहनों के लिए पीयूसी प्रमाणपत्र शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया है। ...