बोल बम बम बम से गुंजा दिल्ली एनसीआर
इस समय कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कल यानी बुधवार से नए रास्ते से दिल्ली जाएंगी. इससे दिल्ली मे मार्ग परिवर्तन किया गया है जबकि वर्तमान मेरठ-मुरादनगर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने की स्थिती में देहरादून से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी बसें और निजी वाहन सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से वाया यमुनानगर-करनाल पानीपत होते हुए दिल्ली जाएंगे.
ऋषिकेश और हरिद्वार से जाने वाली सभी बसें भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से होते हुए ही दिल्ली जाएंगी. इस दौरान परिवहन निगम के मैनेजमेंट ने बढ़े किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूली का आदेश भी दे दिया है. सोमवार को रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से सभी डिपो के एजीएम को आदेश दिया गया कि कांवड़ यात्रा के समय पुलिस-प्रशासन के अनुसार तय मार्ग पर ही बस संचालन करवाया जाए. जहां मुख्य मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग पर भेजा जाए तो परिचालक को उसी अनुसार टिकट मशीन से अतिरिक्त किराया लेकर टिकट बनाने के आदेश दिए हैं.
वहीं सावन में कांवड़ यात्रा को देखते हुए भी ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। कालिंदी कुंज से मीठापुर और मीठापुर से फरीदाबाद तक आगरा कैनाल रोड को बंद कर दिया गया है। अगले 4 दिनों तक के लिए नोएडा और फरीदाबाद के लिए वैकल्पिक रूट से जाने की सलाह दी गई है।
मोतीलाल नेहरू मार्ग, जनपथ, अकबर रोड, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड, मान सिंह रोड, तुगलक रोड का ट्रैफिक अन्य रास्तों पर डायवर्ट किया जाएगा। डायवर्जन का असर इंडिया गेट, अशोक रोड, शाहजहां रोड और मंडी हाउस से लेकर मथुरा रोड और सरदार पटेल मार्ग तक देखने को मिल सकता है और इत्यादि मार्गो पर भी कुछ परिवर्तन किए गए
Jai Shiv Shankar
जवाब देंहटाएंThik
जवाब देंहटाएं