संदेश

जुलाई 26, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान शिव के जलाभिषेक के कारण सड़कों पर किए गए विशेष प्रबंध

चित्र
  भगवान शिव के जलाभिषेक के कारण सड़कों पर किए गए विशेष प्रबंध  14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को खत्म होगी. आज कांवड़िए शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे. ट्रैफिक पुलिस का अंदाजा है बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा जाम रहेगा. सुबह से ही सड़कों पर जाम दिखाई देने लगेगा. जलाभिषेक के चलते दिल्ली बॉर्डर पर जाम की आशंका है. इन रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही  माननीय मुखमंत्री श्री अरविंद केजिरवाल द्वारा भी शिव भक्तो के लिए विशेष परबन्ध किए गए है     हरिद्वार से वापस जल लेकर आ रहे कांवड़िओं के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने तथा राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है, इसलिए इन रास्तों पर जाम की स्थिति दिखाई दे सकती है. वहीं वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग एक से भी श्रद्धालुओं के आने और सिंघू बॉर्डर, अथव...