Hanuman Ji : कष्टो और रोग से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र बेनेगे सारे काम

 

हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र Miraculous mantras of Hanuman ji

मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.आज के दिन इनके मंत्रो का जाप करने से विशेष लाभ होता है. ये मंत्र हर कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं.
Hanuman Ji


Hanuman Ji Miraculous Mantras: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और भगवान हनुमान को समर्पित होता है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. आज के दिन किए गए उपायों हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से भक्तों के सारे काम बनने लगते हैं. धर्म के सबसे जाग्रत और सर्वशक्तिशाली देवताओं में एकमत्र हनुमानजी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है। जो कोई भी व्यक्ति उनसे जुड़ा समझों उसका संकट कटा। प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन व्रत करने से और इसी दिन हनुमान-पाठ, जप, अनुष्ठान आदि प्रारंभ करने से त्वरित फल प्राप्त होता है। हनुमान जी की पूजा में मंत्रो का जाप बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.कष्ट और रोग से मुक्ति दिलाने में ये मंत्र बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं. आइए जानते हैं हनुमान जी के कुछ चमत्कारी मंत्रों और इनके लाभ: 
Hanuman Ji


बजरंग बली जी के चमत्कारिक मंत्र

1 ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के मन से भय समाप्त होता है. इस मंत्र का जाप प्रेत, बाधा और अन्य नकारात्मक शक्तियों से बचाता है.

2 नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहा।

हनुमानजी का मंत्र बेहद लाभकारी माना जाता है. इसका जाप कम से कम 21 बार जरूर करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति के अंदर जोश और सकारात्मक शक्तियां आती हैं.
3.ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
हनुमानजी  का यह मंत्र का जाप हर मंगलवार और शनिवार के दिन करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति में आत्मविश्वास आता है और उस उसके शत्रु हावी नहीं होते हैं.

4 मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।3.

हनुमानजी का मंत्र मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप 108 बार करना चाहिए. इससे व्यक्ति को तरक्की मिलती है और नौकरी में आने वाली सारी बाधा दूर हो जाती है.
Hanuman Ji


5 मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

हनुमानजी का मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी तरह के शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं की पूर्ति होती है. इस मंत्र का जाप हर दिन करने से विशेष लाभ होता है.

6 ऊं हं हनुमते नम:

हनुमानजी का मंत्र बहुत लाभकारी माना जाता है. इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को हर कष्ट और रोग से मुक्ति मिल जाती है. कार्यों में सफलता के लिए यह मंत्र बहुत लाभकारी होता है.

Hanuman Ji


बजरंग बली जी के मंत्रो का जाप से होगी कृपा 

जहां महावीर हनुमानजी का नाम सुनाया जाता है, वहां भूत, पिशाच पास भी नहीं फटक सकते। जिसे किसी अनजान शक्ति या भूत पिशाच आदि से डर लगता है वे हनुमानजी का बस नाम ही जपते रहेंगे तो भय‍मुक्त हो जाएंगे।
भयमु‍क्त जीवन : यदि आप अंधेरे, भूत-प्रेत से डरते हैं या किसी भी प्रकार का भय है तो आप 'हं हनुमंते नम:' का रात को सोने से पूर्व हाथ-पैर और कान-नाक धोकर पूर्वाभिमुख होकर 108 बार जप करके सो जाएं। कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आपमें निर्भीकता का संचार होने लगेगा। 

भूत-पिशाच जैसी ऊपरी बाधाओं से परेशान व्यक्ति को बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए और नित्य या मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमानजी को अगरबत्ती लगाना चाहिए।

Hanuman Ji
 

घर या व्यवसाय-स्थान आदि पर भूत-प्रेतों का साया न पड़े, इसके लिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों के ऊपर हनुमान ध्वज (झंडा) लगाना चाहिए। यह ध्वज लाल कलर का हो। बुरी आत्माओं का प्रवेश घर में न हो, इसके लिए द्वार पर सिंदूर से राम-राम लिखकर 7 बिंदु लगा दे जिससे आपका घर सुरक्षित रहेगा। मकान के आसपास शमशान हो या कोई खंडहर भवन हो तो ऐसे में मकान के ऊपर हनुमत-ध्वज की स्थापना कर देनी चाहिए।
 यह जानकारी कवेल सूचनार्थ है मंत्रो को करने से पूर्ण जानकारी ले जय बजरंग बली 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Navratri Dandiya Event Delhi 2022: नवरात्रि के दिनों में दिल्ली में उठाएं डांडिया का लुत्फ़

DU SOL : दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में शुरू हुए नौकरी उन्मुख (Job oriented Courses) जाने पूरी जानकारी

Weight Loss in one week–एक हफ़्ते मे तेजी से वजन घटाने का सरल उपाय! मोटापा भी होगा कम, रहेंगे फिट

DU Admission 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट कोर्स

Amazon Diwali Dhamaka Sale 2022: अमेजन देगा प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट, जाने पूरी जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग पोस्ट परीक्षा तिथि घोषित DU NTA Non – Teaching Exam Dates

SIP को निवेश का सबसे अच्छा तरीका (Systematic Investment Plan- SIP)

Delhi University Centenary Examination शताब्दी विशेष परीक्षा होगी अक्टूबर 2022