संदेश

अगस्त 18, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी, जानें शुभ समय और पूजा विधि (Shri Krishna Janmastmi 2022)

चित्र
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 मुहूर्त भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का प्रारंभ: 18 अगस्त, गुरुवार, रात 09 बजकर 20 मिनट से भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का समापन: 19 अगस्त, शुक्रवार, रात 10 बजकर 59 मिनट पर 19 अगस्त के दिन जन्माष्टमी इसलिए भी मनाई जाएगी क्योंकि इस अष्टमी तिथि पूरे दिन रहेगी और सूर्योदय भी इसी दिन होगा. हालांकि, लोग अपने मत व विश्वास के अनुसार 18 अगस्त या 19 अगस्त में से किसी भी दिन व्रत कर सकते हैं.   इस साल 18 व 19 अगस्त दोनों दिन कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में कुछ लोग 18 और कुछ लोग 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखेंगे। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त व उदया तिथि और अष्टमी का आठवां पहर 19 अगस्त को पड़ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कृष्ण जी का जन्म मध्यरात्रि को हुआ था।  भगवान श्रीकृष्ण ने भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में रात्रि के समय में जन्म लिया था. इस वजह से लोग जन्माष्टमी को व्रत रखते हैं और रात्रि क...