Delhi Traffic Advisory For Kanwar Yatra 2024 कांवड़ यात्रा 2024 दिल्ली
Delhi Traffic Advisory For Kanwar Yatra 2024: दिल्ली पुलिस ने सोमवार (22 जुलाई) से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को देखते हुए को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की और दिल्ली सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर की समीक्षा, कश्मीरी गेट पर बना सबसे बड़ा शिविर
Delhi Traffic Advisory For Kanwar Yatra 2024: दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा
गया कि बड़ी संख्या में कांवड़िये दिल्ली पहुंचेंगे, जबकि उनमें से कुछ दिल्ली की
सीमाओं के रास्ते हरियाणा और राजस्थान जाएंगे. बताया जा रहा है कि इस साल लगभग 10-15 लाख कांवड़ियों के आने की उम्मीद है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के
रूट्स के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
1. रोहतक रोड जखीरा से मादीपुर से पीरागढ़ी चौक से नांगलोई चौक से मुंडका
से टिकरी बॉर्डर, नजफगढ़ रोड-जखीरा से उत्तम नगर
तक, नजफगढ़ फिरनी रोड से झाड़ौदा बॉर्डर तक, ऑउटर रिंग रोड-मधुबन चौक से पीरागढ़ी चौक से केशोपुर मंडी से
डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी तक.
2. भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद रोड-लोनी
फ्लाईओवर-गोकुलपुरी टी प्वाइंट-66
फुटा रोड-सीलमपुर-टी
प्वाइंट-एनएच-एक और आगे नए आइएसबीटी ब्रिज की ओर निकलेंगे, अप्सरा बॉर्डर-शाहदरा फ्लाईओवर-सीलमपुर टी
प्वाइंट-आइएसबीटी फ्लाईओवर, बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी रोड-फैज रोड-अपर रिज रोड-धौला
कुआं-एनएच-8 और हरियाणा के लिए रजोकरी बॉर्डर से बाहर निकलेंगे, यूपी से लोनी बॉर्डर से लोनी फ्लाईओवर तक प्रवेश और
निकास, भोपुरा बॉर्डर-वजीराबाद
रोड-वजीराबाद ब्रिज-बाहरी रिंग रोड-मुकरबा चौक-एनएच-
3. (Kawad Yatra 2024) सिंघू बॉर्डर या मुकरबा चौक से निकास और प्रवेश-एनएच-1, बवाना रोड और औचंदी बॉर्डर या मधुबन चौक-पीरागढ़ी से निकास व प्रवेश और निकास और प्रवेश टिकरी बॉर्डर से हरियाणा के लिए
महाराजपुर बॉर्डर,
गाजीपुर बॉर्डर-एनएच 24-रिंग
रोड-मथुरा रोड और बदरपुर बॉर्डर से निकास. न्यू रोहतक रोड-कमल टी -प्वाइंट से
टिकरी बॉर्डर से जखीरा से लेकर नजफगढ़ तक, देव प्रकाश
शास्त्री मार्ग-रतनपुरी चौक से लोहा मंडी तक.


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
New Updates