जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Launched Branded smartphones in July, 2023

 

जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in July, 2023

 Launched Branded smartphones in July, 2023 स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में जुलाई का महीना थोड़ा ठंडा रहा है, लेकिन जुलाई 2023 में बहुत सारी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लेकर आने को तैयार हैं। इनमें Samsung के नए Galaxy Z Fold और Flip 5 जैसे प्रीमियम फोनों से लेकर iQOO Neo 7 Pro जैसे मिड-रेंज और Narzo 60 सीरीज़ जैसे किफ़ायती स्मार्टफोन तक, कई फ़ोन शामिल हैं। जुलाई के महीने में ऐसे कई स्मार्टफोन भारत में दस्तक देंगे, जिनका लोग काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और इसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं। आइये जानते हैं जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में।
Razr 40 Ultra Mobile

Razr 40 Ultra चिपसेट के साथ आएगा, वहीँ Razr 40 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मौजूद है। Moto Razr 40 अल्ट्रा में बड़ी 3.6- इंच कवर डिस्प्ले और 6.69-इंच 1080p LTPO AMOLED मुख्य डिस्प्ले होगी। ये 165Hz रिफ्रेश रेट और 1,400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आएगी। ये फ़ोन भारत में लॉन्च होने के बाद इसकी सीधी टक्कर Galaxy Z Flip 5 से होगी, जो इसी महीने भारत में आ रहा है। इस स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन अपनी श्रेणी के किसी भी फोन से सबसे बड़ी होगी। वहीँ Razr 40 में 1080p रेजॉल्यूशन और 6.9-इंच की फुल एचडी+ LTPO AMOLED मुख्य स्क्रीन है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। कवर स्क्रीन यहां 1.5 इंच की होगी। ये फ़ोन Snapdragon 7 Gen 1 पर काम करता है और इसमें 64MP + 13MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 4,200mAh बैटरी जैसे फ़ीचर आएंगे। सैमसंग के घोषणा कर दी है कि इस बार नए फोल्डेबल स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च होने वाले हैं। Galaxy Unpacked event की कोई तारीख तो नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट कहती हैं कि कंपनी इस बार ये स्मार्टफोन 27 जुलाई 2023 को विश्व स्तर पर पेश कर सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Navratri Dandiya Event Delhi 2022: नवरात्रि के दिनों में दिल्ली में उठाएं डांडिया का लुत्फ़

DU SOL : दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में शुरू हुए नौकरी उन्मुख (Job oriented Courses) जाने पूरी जानकारी

Weight Loss in one week–एक हफ़्ते मे तेजी से वजन घटाने का सरल उपाय! मोटापा भी होगा कम, रहेंगे फिट

DU Admission 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट कोर्स

Amazon Diwali Dhamaka Sale 2022: अमेजन देगा प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट, जाने पूरी जानकारी

Hanuman Ji : कष्टो और रोग से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र बेनेगे सारे काम

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग पोस्ट परीक्षा तिथि घोषित DU NTA Non – Teaching Exam Dates

SIP को निवेश का सबसे अच्छा तरीका (Systematic Investment Plan- SIP)

Delhi University Centenary Examination शताब्दी विशेष परीक्षा होगी अक्टूबर 2022