Hanuman Ji : कष्टो और रोग से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र बेनेगे सारे काम
हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र Miraculous mantras of Hanuman ji मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.आज के दिन इनके मंत्रो का जाप करने से विशेष लाभ होता है. ये मंत्र हर कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं. Hanuman Ji Miraculous Mantras: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और भगवान हनुमान को समर्पित होता है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है. मंगलवार का दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. आज के दिन किए गए उपायों हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से भक्तों के सारे काम बनने लगते हैं. धर्म के सबसे जाग्रत और सर्वशक्तिशाली देवताओं में एकमत्र हनुमानजी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है। जो कोई भी व्यक्ति उनसे जुड़ा समझों उसका संकट कटा। प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन व्रत करने से और इसी दिन हनुमान-पाठ, जप, अनुष्ठान आदि प्रारंभ करने से त्वरित फल प्राप्त हो...