Teachers' Day 2022 DU दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक दिवस विशेष पुस्तक प्रदर्शनी
Teachers Day 2022 Delhi University (DU)
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी और विश्वविद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सकल पुस्तक प्रदर्शनी का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह और श्री युवराज मलिक निदेशक राष्ट्रीय पुस्तक का शुभारंभ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर दिनांक 5 सितंबर 2022 को शुभारंभ होगा यह प्रदर्शनी सरल पुस्तक प्रदर्शनी के नाम से आरंभ होगी और 5 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक विशेष विशेष कार्यक्रमों के द्वारा चलती रहेगी ही
Teachers Day 2022 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचार
देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे। उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में हुआ था। सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारतीय संस्कृति का
देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया। एक बार कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा। इसे लेकर जब वे उनसे अनुमति लेने पहुंचे तो राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। इसके बाद से ही 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा कि शिक्षक एक कुम्हार की तरह बच्चों के व्यक्तित्व को बनाता है। एक दीपक की तरह जलकर विद्यार्थियों की अज्ञानता का अंधकार दूर करता है। गुरुजनों का सम्मान करने से व्यक्तित्व में निखार आता है। गुरु ईश्वर का स्वरूप होता है। 5 सितंबर अपने इन्हीं शिक्षकों को शत-शत नमन करने का दिन है। भारत में हर साल की तरह इस बार भी 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। ।
देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया। एक बार कुछ शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा। इसे लेकर जब वे उनसे अनुमति लेने पहुंचे तो राधाकृष्णन ने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व होगा। इसके बाद से ही 5 सितम्बर का दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।
Teachers Day Quotes in Hindi: teachers day
शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पर स्कूलों में विधार्थी टीचर्स की जगह लेकर उनकी किरदार निभाते हैं। इस दौरान वह बताते हैं कि उनके जीवन में शिक्षक की कितनी अहम भूमिका है। 5 सितंबर को देश के पहले उप-राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे। वह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे। उन्होंने भारतीय संस्कृति का देश-विदेश में प्रचार-प्रसार किया। वह चाहते थे कि उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाए। उन्हीं के सम्मान में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
New Updates