Hindi Diwas 2022 हिंदी दिवस का का इतिहास 14 सितंबर, 2022 बुधवार को मनाया जाएगा

Hindi Diwas 2022 हिंदी दिवस का का इतिहास 

देवनागरी लिपि में लिखी गई इंडो-आर्यन भाषा हिंदी को 1949 में संविधान सभा द्वारा भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई .यह भारतीय गणराज्य की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है. 14 सितंबर 1949 को देवनागरी लिपि हिंदी को भारत की राजभाषा तौर पर स्वीकार किया गया था. वहीं, 26 जनवरी 1950 को संविधान के अनुच्छेद 343 में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई थी. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 1949 में इसकी शुरुआत की थी और हर साल 14 सितंबर  को हिंदी दिवस मनाने का फैसला किया था. हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को पहचानने और युवा पीढ़ी को इसके अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है. दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं, और 420 मिलियन से अधिक लोग इसे अपनी मातृभाषा के रूप में के रूप में बोलते हैं

विश्व हिंदी दिवस इतिहास 

 हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने के पीछे की वजह ये है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 10 जनवरी 2006 को विश्व हिंदी दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी. इस दिन के इतिहास की बात करें, तो पहला विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन नागपुर (महाराष्ट्र) में 10 जनवरी 1975 में आयोजित किया गया था. हिंदी ने हमें दुनियाभर में पहचान दिलाई है। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों में हिंदी बोली जाती है। इंग्लिश और मंदारिन के बाद हिंदी विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है। हिंदी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए 10 जनवरी  को हर साल विश्व हिंदी दिवस भी आयोजित किया जाता है। अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में हिंदी बोलने वालों की संख्या करीब 75-80 करोड़ है. भारत में करीब 77 फीसदी लोग हिंदी लिखते, पढ़ते, बोलते और समझते हैं.



Hindi Diwas 2022 14 सितंबर, बुधवार : हिंदी अकादमी दिल्ली का आयोजन 

श्री जीतराम भट्ट जी ने बताया कि 13 सितंबर, मंगलवार को ‘हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता का आयोजन किशन गंज स्थित हिंदी अकादमी कार्यालय पर किया जाएगा. हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी अकादमी दिल्ली द्वारा हिंदी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान हिंदी भाषा और साहित्य से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हिंदी अकादमी के सचिव डॉ. जीतराम भट्ट ने बताया कि हिंदी अकादमी के अध्यक्ष और दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद हिंदी सप्ताह के आयोजन की रूप रेखा तैयार की है. 14 सितंबर, बुधवार को किशन गंज में ही संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. संगोष्टी का विषय है- हिंदी का वैश्विक स्वरूप पर अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे.

hindi diwas poster, hindi diwas poem, hindi diwas speech, hindi diwas par kavita, hindi diwas slogan, hindi diwas quotes, hindi diwas kab manaya jata hai, hindi diwas drawing, hindi diwas images, vishwa hindi diwas, happy hindi diwas, 14 september hindi diwas, Delhi hindi diwas, hindi vishwa diwas, hindi essay on gantantra diwas, hindi swatantrata diwas, hindi speech on mahila diwas, hindi gantantra diwas, hindi speech on gantantra diwas, hindi quotes on mahila diwas, hindi diwas 2022

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

New Updates

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Navratri Dandiya Event Delhi 2022: नवरात्रि के दिनों में दिल्ली में उठाएं डांडिया का लुत्फ़

DU SOL : दिल्ली यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में शुरू हुए नौकरी उन्मुख (Job oriented Courses) जाने पूरी जानकारी

Weight Loss in one week–एक हफ़्ते मे तेजी से वजन घटाने का सरल उपाय! मोटापा भी होगा कम, रहेंगे फिट

DU Admission 2022 दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएट कोर्स

Amazon Diwali Dhamaka Sale 2022: अमेजन देगा प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट, जाने पूरी जानकारी

Hanuman Ji : कष्टो और रोग से मुक्ति दिलाते हैं हनुमान जी के चमत्कारी मंत्र बेनेगे सारे काम

दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉन टीचिंग पोस्ट परीक्षा तिथि घोषित DU NTA Non – Teaching Exam Dates

SIP को निवेश का सबसे अच्छा तरीका (Systematic Investment Plan- SIP)

Delhi University Centenary Examination शताब्दी विशेष परीक्षा होगी अक्टूबर 2022