दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा बीते 6 महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2700 के पार Covid - 19
दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा बीते 6 महीने का रिकॉर्ड,
दिल्ली में कोविड एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं कोविड से होने वाली मौतें अब डराने..लगी हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 2700 से ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि कोविड-19 की वजह से 6 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राजधानी में अब में अब कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8840 हो गई है. दिल्ली में कोरोना के केसों ने करीब 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्वास्थ्य विभाग से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2 फरवरी के बाद आज इतने केस मिले हैं. गुरुवार को कोविड के 2726 नए मरीज मिले हैं, इससे पहले 2 फरवरी को 3028 केस आए थे
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में 18 हजार से ज्यादा लोगों के Covid 19 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड की पॉजिटिविटी रेट 14.38 फीसदी हो गई है.
देशभर में कोविड के मरीजों का हाल
अगर देशभर में कोविड संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,299 केस मिले हैं. इतना ही नहीं देश में एक्टिव केस भी 1,25,076 हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.58% हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
New Updates