संदेश

दिल्ली विश्वविद्यालय एक बार फिर दिया मौका पूर्व छात्रो को मिला तोहफा आवेदन तिथि बड़ाई

चित्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के  शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आकरणवश  छूटी परीक्षा  स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके पूर्व छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए एक बार फिर से अवसर मिला है। इसके लिए एक अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत छात्र 08 अगस्त तक आवदेन कर सकते हैं।   डीयू परीक्षा शाखा डीन प्रो. डी. एस. रावत के अनुसार पूर्व छात्रों के तिथि बढ़ाने के आग्रह करने के बाद एक बार फिर से आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया है। अब आवेदक 08 अगस्त शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को समाप्त हो गई थी। लेकिन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी काफी छात्र इस अवसर को लेने की गुहार लगा रहे थे। इसलिए दुबारा से प्रक्रिया को शुरू किया गया है।  अब दुबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत फैकल्टी, डिपार्टमेंट, कॉलेज और विभिन्न सेंटर को छात्रों के द्वारा भरे गए फॉर्म की कंफ्रमेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को 09 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है। आवेदन करने के बाद छात्रों को उसकी कॉपी का प्रिंट...

दिल्ली एनसीआर मैं अगले 3 दिन अच्छी बारिश की संभावना

चित्र
 मौसम विभाग मौसम अगले 3 दिनों तक दिल्ली एनसीआर मध्यम बारिश की संभावना जताई है भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून के देखरेख उत्तर की ओर बढ़ना जारी रहने की संभावना है इससे उत्तर भारत के बुधवार से बरस गतिविधि मिल जाता होगा दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरगंज बिरसोला ने अब तक जुलाई में सामान्य 183.3 मी मी के मुकाबले 232 पॉइंट 8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है आज शुक्रवार शाम से दिल्ली और एनसीआर के सभी इलाकों में तेज बारिश हुई और अगले 3 दिनों तक भी तेज बारिश की संभावना रहेगी शनिवार मार का तापमान 25 डिग्री तक तक जाने की संभावना है इस अच्छी बारिश से सभी लोगों को गर्मी से अच्छी राहत मिलेगी

दिल्ली विश्वादालय मे निकले हुए है विभिन विदेशी भाषाओ के फोरम जल्दी केरे अप्लाई

चित्र
  दिल्ली विश्वादालय मे निकले हुए है विभिन विदेशी भाषाओ के फोरम स्लावोनिक और फिनो-उग्रियन अध्ययन विभाग, कला संकाय, उत्तरी परिसर,  दिल्ली विश्वविद्यालय  का एक हिस्सा है। यह स्लावोनिक और फिनो-उग्रिक समूह की भाषाओं की विभिन्न भाषाओं में पूर्णकालिक और अंशकालिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है: रूसी, बल्गेरियाई, क्रोएशियाई, चेक, पोलिश और हंगेरियन। संक्षिप्त इतिहास विभाग की उत्पत्ति 1946 में रूसी भाषा विभाग के निर्माण में हुई थी।  दिल्ली विश्वादालय  मे निकले है विभिन भाषाओ के भाषाओं की विभिन्न भाषाओं में पूर्णकालिक और अंशकालिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है: रूसी, बल्गेरियाई, क्रोएशियाई, चेक, पोलिश और हंगेरियनफोरम (Bulgarian, Croatian, Crech, Hungarian, Polish, Russian) अंतिम तिथि 05.08.2022 है इन भाषाओ को केरने के बाद आपका सुनहा भविष्य बनाए     🙋

भगवान शिव के जलाभिषेक के कारण सड़कों पर किए गए विशेष प्रबंध

चित्र
  भगवान शिव के जलाभिषेक के कारण सड़कों पर किए गए विशेष प्रबंध  14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को खत्म होगी. आज कांवड़िए शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे. ट्रैफिक पुलिस का अंदाजा है बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा जाम रहेगा. सुबह से ही सड़कों पर जाम दिखाई देने लगेगा. जलाभिषेक के चलते दिल्ली बॉर्डर पर जाम की आशंका है. इन रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही  माननीय मुखमंत्री श्री अरविंद केजिरवाल द्वारा भी शिव भक्तो के लिए विशेष परबन्ध किए गए है     हरिद्वार से वापस जल लेकर आ रहे कांवड़िओं के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने तथा राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है, इसलिए इन रास्तों पर जाम की स्थिति दिखाई दे सकती है. वहीं वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग एक से भी श्रद्धालुओं के आने और सिंघू बॉर्डर, अथव...
चित्र
बोल  बम बम बम से गुंजा दिल्ली एनसीआर  इस समय कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली मार्ग पर चलने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें कल यानी बुधवार से नए रास्ते से दिल्ली जाएंगी. इससे दिल्ली मे मार्ग परिवर्तन किया गया है जबकि वर्तमान मेरठ-मुरादनगर मार्ग पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने की स्थिती में देहरादून से दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी बसें और निजी वाहन सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से वाया यमुनानगर-करनाल पानीपत होते हुए दिल्ली जाएंगे.  ऋषिकेश और हरिद्वार से जाने वाली सभी बसें भी सहारनपुर एक्सप्रेस-वे से होते हुए ही दिल्ली जाएंगी. इस दौरान परिवहन निगम के मैनेजमेंट ने बढ़े किलोमीटर के हिसाब से यात्रियों से अतिरिक्त किराया वसूली का आदेश भी दे दिया है. सोमवार को रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से सभी डिपो के एजीएम को आदेश दिया गया कि कांवड़ यात्रा के समय पुलिस-प्रशासन के अनुसार तय मार्ग पर ही बस संचालन करवाया जाए. जहां मुख्य मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग पर भेजा जाए तो परिचालक को उसी अनुसार टिकट मशीन से अतिरिक्त किराया लेकर टिक...
चित्र
दिल्ली और एनसीआर मे डेंगू कथित कहर  दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के साथ डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। इस साल अब तक रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। एमसीडी की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वर्ष 150 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।  दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस साल के कुल डेंगू के मामले और जुलाई महीने के मामले दर्ज हैं।  नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल 150 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं सिर्फ जुलाई में 15 मामले दर्ज किए गए। एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी की गई मच्छरजनित बीमारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  मच्छरों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया  मामलों को देखते हुए एमसीडी ने जन जागरूकता अभियान तेज कर दिया है। जिसके  तहत घरों का दौरा कर मच्छर र...
चित्र
  इस हफ्ते दिल्ली का मौसम सुहावना रहने वाला है. रोजाना बारिश का अनुमान जताया गया है, जबकि अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. लोगो का मानना हे भगवान शिव की आराधन मे विलीन कावड़ भक्तो की यात्रा आसान रहेगी