संदेश

Laddu Gopal Chhati लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Kahana Chhati 2022: जन्म के बाद इस दिन मनाई जाएगी श्री कृष्ण की छठी 20 करोड़ एकादशी का फल

चित्र
जन्माष्टमी का व्रत रखने से 20 करोड़ एकादशी का फल: हिंदू पुराण में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के दिन रखे जाने वाले व्रत की अपार महिमा बताई गई है। ऐसी मान्यता है कि कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करने से 20 करोड़ एकादशी का फल मिलता है।   जन्माष्टमी का व्रत रखने से व्यक्ति को अकाल मृत्यु और पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है व मोक्ष की प्राप्ति होती है।                       यूं मनाएं कृष्ण जी की छठी (Krishan Chhati)   जन्माष्टमी पर कान्हा जी का जन्म होता है और छह दिन बाद कृष्ण जी की छठी की पूजा की जाती है .  इस दिन सुबह स्नना के बाद बाल गोपाल को पंचामृत ( दूध , दही , घी , शहद , गंगाजल ) से स्नान करवाया जाता है . इसके बाद दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरें और बाल गोपाल का फिर से अभिषेक करें .  शास्त्रों के अनुसार छठी वाले दिन नवजात को नए कपड़े पहनाए जाते हैं . उसका नाम करण किया जाता है ...