संदेश

Ganesh Visharjan kyo kiya jata h लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ganesh Visarjan 2022: गणेश जी की प्रतिमा का क्‍यों किया जाता है विसर्जन Jane जाने पूरी जानकारी

चित्र
  Ganesh Visarjan 2022  यहां से शुरू हुई परंपरा भारतीय इतिहास में इस परंपरा की शुरुआत बाल गंगाधर तिलक ने महाराष्ट्र से की थी. उन्होंने ये अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ एकजुट होने के लिए की थी. उन्हें ये बात अच्छे  से पता थी कि भारतीय आस्था के नाम पर एकजुट हो सकते हैं. इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव की शुरुआत की और वहां गणेश विसर्जन भी किया जाने लगा.  गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन ही किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन घर में गणेशजी को लाया जाता है और अनंत चतुर्दशी के दिन विदाई दी जाती है।  इस दिन पर अमृत काल और रवि नामक योग का निर्माण हो रहा है।   इन शुभ योग में गणेशजी की विदाई करने से सभी कष्ट व विघ्न दूर होते हैं । गणेश विसर्जन (Ganpati Visarjan- 2022) मान्‍यता है कि गणेशजी ने ही महाभारत ग्रंथ को लिखा था। महर्षि वेदव्‍यास ने गणेशजी को लगातार 10 दिन तक महाभारत की कथा सुनाई और गणेशजी ने 10 दिनों तक इस कथा को हूबहू लिखा।  गणेश महोत्सव का आखिरी दिन गणेश विसर्जन की परंपरा है. 10 दिवसीय महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन विसर्जन के बाद होत...