संदेश

हिंदू कॉलेज के (Hindi College University of Delhi) छात्रों ने छात्रों ने जीता छात्रवृत्ति अक्षय पुरस्कार

चित्र
  दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज (Hindi College University of Delhi) के एक पूर्व छात्र ने कॉलेज में स्कॉलरशिप फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. इस स्कॉलरशिप को कॉलेज के ही पांच अंडरग्रेजुएट छात्रों ने जीता है. इससे कॉलेज के छात्रो मे खुशी का महोल है बताया गया है कि  "राज भार्गव (आईएएस सेवानिवृत्त), पूर्व मुख्य सचिव, गृह मामलों, भारत सरकार और हिंदू कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने हाल ही में स्नातक स्तर पर सामाजिक विज्ञान के लिए छात्रवृत्ति फाउंडेशन के लिए 1 करोड़ रुपये दिए हैं."  हिंदू कॉलेज मै  उद्घाटन वर्ष के दौरान कम से कम पांच छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई. छात्रवृत्ति अक्षय हैं, जो छात्रों को नए मौके में प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती हैं. साथ ही छात्रों के समग्र व्यक्तित्व को आकार देने में मदद करती हैं. इसके लिए कॉलेज-वाइड रिटन मेरिट असिस्मेंट टेस्ट (MAT) का आयोजन किया जाता है. असिस्मेंट टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को कॉलेज के एक विशेषज्ञ समिति के साथ इंटरैक्टिव सत्र में भाग लेना होता है. इसके बाद जाकर स्कॉलशिप विजेता की घोषणा की जाती है. ...

दिल्ली विश्वविद्यालय मे लागू होगी अनूठी योजना कंपीटेंस इनहेंसमेंट स्कीम (Competition Enhancement Scheme) वर्ष 2023 से शुरुआत

चित्र
    दिल्ली विश्वविद्यालय  दिल्ली विश्वविद्यालय अपने शताब्दी वर्ष में  कंपीटेंस इनहेंसमेंट स्कीम (सीईएस)  नामक एक अनूठी योजना शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) को लागू करने के साथ ही इसके उद्देश्यों को पूरा करने के लिए  कंपीटेंस इनहेंसमेंट स्कीम (सीईएस)  का शुभारंभ भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय की अकैडमैक कौंसिल की मीटिंग में इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है। योजना का शुभारंभ शताब्दी समारोह के भाग के रूप में अगले वर्ष (2023) की शुरुआत में किया जाएगा।  दिल्ली विश्वविद्यालय अपने शताब्दी वर्ष  कि कंपीटेंस इनहेंसमेंट स्कीम एक ऐसी योजना है जो विभिन्न क्षेत्रों के व्यक्तियों को दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाए जा रहे किसी भी विषय में अपने ज्ञान और समझ को बढ़ाने के लिए डीयू में पढ़ने का अवसर देती है। यह योजना अन्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों के विद्यार्थियों को भी डीयू के कुछ पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने का अवसर प्रदान करेगी। यह योजना स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के ल...

दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपेन लर्निंग (School of Open Learning) का एडमिट कार्ड बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोलटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स

चित्र
  दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के अंडरग्रेजुएट सेमेस्टर II कोर्सों   बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोलटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स  इत्यादि  के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया गया है.  डीयू एसओएल एडमिट कार्ड (SOL Admit Card 2022) ऑनलाइन जारी किया गया है. ॰ जिन छात्रों को बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोलटिकल साइंस ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स के लिए उपस्थित होना है, वे अपना एसओएल का हाल टिकिट आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग   एडमिट कार्ड इस महीने यानी अगस्त 2022 में शुरू होने वाली यूजी सेमेस्टर कोर्सों की परीक्षाओं ( यूजी सेमेस्टर एक्जाम- 2022) के लिए जारी किया गया है. बता दें कि सभी पाठ्यक्रमों के लिए यानी  बीए इंग्लिश ऑनर्स, बीए पोल एससी ऑनर्स और बी.कॉम ऑनर्स के लिए डेटशीट अलग-अलग हैं. हालांकि इन सभी विषयों की परीक्षाएं अगस्त में ही होनी हैं. डीयू एसओएल एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, परीक्षा की तारीख, स्थान आदि जैसे विवरणों दर्ज हैं.  दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्नि...

दिल्ली विश्वविद्यालय एक बार फिर दिया मौका पूर्व छात्रो को मिला तोहफा आवेदन तिथि बड़ाई

चित्र
दिल्ली विश्वविद्यालय के  शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आकरणवश  छूटी परीक्षा  स्नातक, स्नातकोत्तर और प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके पूर्व छात्रों को डिग्री पूरा करने के लिए एक बार फिर से अवसर मिला है। इसके लिए एक अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत छात्र 08 अगस्त तक आवदेन कर सकते हैं।   डीयू परीक्षा शाखा डीन प्रो. डी. एस. रावत के अनुसार पूर्व छात्रों के तिथि बढ़ाने के आग्रह करने के बाद एक बार फिर से आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया है। अब आवेदक 08 अगस्त शाम 5.30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई को समाप्त हो गई थी। लेकिन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी काफी छात्र इस अवसर को लेने की गुहार लगा रहे थे। इसलिए दुबारा से प्रक्रिया को शुरू किया गया है।  अब दुबारा शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के तहत फैकल्टी, डिपार्टमेंट, कॉलेज और विभिन्न सेंटर को छात्रों के द्वारा भरे गए फॉर्म की कंफ्रमेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को 09 अगस्त तक पूरा करने के लिए कहा है। आवेदन करने के बाद छात्रों को उसकी कॉपी का प्रिंट...

दिल्ली एनसीआर मैं अगले 3 दिन अच्छी बारिश की संभावना

चित्र
 मौसम विभाग मौसम अगले 3 दिनों तक दिल्ली एनसीआर मध्यम बारिश की संभावना जताई है भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून के देखरेख उत्तर की ओर बढ़ना जारी रहने की संभावना है इससे उत्तर भारत के बुधवार से बरस गतिविधि मिल जाता होगा दिल्ली के प्राथमिक मौसम स्टेशन सफदरगंज बिरसोला ने अब तक जुलाई में सामान्य 183.3 मी मी के मुकाबले 232 पॉइंट 8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की है आज शुक्रवार शाम से दिल्ली और एनसीआर के सभी इलाकों में तेज बारिश हुई और अगले 3 दिनों तक भी तेज बारिश की संभावना रहेगी शनिवार मार का तापमान 25 डिग्री तक तक जाने की संभावना है इस अच्छी बारिश से सभी लोगों को गर्मी से अच्छी राहत मिलेगी

दिल्ली विश्वादालय मे निकले हुए है विभिन विदेशी भाषाओ के फोरम जल्दी केरे अप्लाई

चित्र
  दिल्ली विश्वादालय मे निकले हुए है विभिन विदेशी भाषाओ के फोरम स्लावोनिक और फिनो-उग्रियन अध्ययन विभाग, कला संकाय, उत्तरी परिसर,  दिल्ली विश्वविद्यालय  का एक हिस्सा है। यह स्लावोनिक और फिनो-उग्रिक समूह की भाषाओं की विभिन्न भाषाओं में पूर्णकालिक और अंशकालिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है: रूसी, बल्गेरियाई, क्रोएशियाई, चेक, पोलिश और हंगेरियन। संक्षिप्त इतिहास विभाग की उत्पत्ति 1946 में रूसी भाषा विभाग के निर्माण में हुई थी।  दिल्ली विश्वादालय  मे निकले है विभिन भाषाओ के भाषाओं की विभिन्न भाषाओं में पूर्णकालिक और अंशकालिक पाठ्यक्रम प्रदान करता है: रूसी, बल्गेरियाई, क्रोएशियाई, चेक, पोलिश और हंगेरियनफोरम (Bulgarian, Croatian, Crech, Hungarian, Polish, Russian) अंतिम तिथि 05.08.2022 है इन भाषाओ को केरने के बाद आपका सुनहा भविष्य बनाए     🙋

भगवान शिव के जलाभिषेक के कारण सड़कों पर किए गए विशेष प्रबंध

चित्र
  भगवान शिव के जलाभिषेक के कारण सड़कों पर किए गए विशेष प्रबंध  14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा 26 जुलाई को खत्म होगी. आज कांवड़िए शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे. ट्रैफिक पुलिस का अंदाजा है बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगा जल लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. जिस वजह से दिल्ली की सड़कों पर ज्यादा जाम रहेगा. सुबह से ही सड़कों पर जाम दिखाई देने लगेगा. जलाभिषेक के चलते दिल्ली बॉर्डर पर जाम की आशंका है. इन रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही  माननीय मुखमंत्री श्री अरविंद केजिरवाल द्वारा भी शिव भक्तो के लिए विशेष परबन्ध किए गए है     हरिद्वार से वापस जल लेकर आ रहे कांवड़िओं के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने तथा राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है, इसलिए इन रास्तों पर जाम की स्थिति दिखाई दे सकती है. वहीं वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग एक से भी श्रद्धालुओं के आने और सिंघू बॉर्डर, अथव...