संदेश

SIP Higly interest plan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

SIP को निवेश का सबसे अच्छा तरीका (Systematic Investment Plan- SIP)

चित्र
 SIP को निवेश का सबसे अच्छा तरीका सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP को निवेश का सबसे अच्छा और प्रभावी तरीका माना जाता है. बाजार में उठा-पटक चलती रहती है. इसी वजह से आपका पोर्टफोलियो कभी फायदे में रहता है तो कभी नुकसान में, फिर भी आपको हर परिस्थिति में इसे जारी रखना है. SIP में यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है कि हर महीने आप कितना पैसा जमा करते हैं. अगर रकम छोटा है, लेकिन कंटीन्यूटी कायम है तो जितनी लंबी अवधि के लिए बने रहेंगे, रिटर्न उतना ज्यादा मिलेगा.  SIP का सबसे पहला फायदा तो यह है कि  इस प्लान में इन्वेस्ट करने के लिए आपको किसी बड़ी रकम की ज़रुरत नहीं होती और आप थोड़े पैसों में भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं । जैसे कि अगर आप SIP के जरिये हर महीने सिर्फ 1000 रुपये भी इन्वेस्ट करते हैं तो वो 10 साल में ये पैसे आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।   हाल में SIP जारी रखें इसमें निवेश मासिक, तिमाही या छमाही आधार पर किया जा सकता है. SIP की सबसे खास बात यह है कि छोटी-छोटी रकम होने के कारण निवेशकों पर बोझ बहुत कम रहता है. अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो SI...