संदेश

Ganesh Utsav kese manay लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गणेश चतुर्थी 2022 ऐसे करें पूजा बन जाएंगे बिगड़े काम Ganesh Chaturthi

चित्र
GANESH CHATURTHI गणेश चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त 31 अगस्त 2022 गणेश चतुर्थी   का पावन पर्व 31 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद मास को शुक्ल चतुर्थी को मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन ही देवों में प्रथम पूज्यनीय श्रीगणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर विघ्नहर्ता की विधिवत पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीगणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि व सौभाग्य की प्राप्ति होती है।  गणपति की प्रतिमा   की स्थापन  जहां गणपति की स्थापन करनी है वहां गंगाजल छिड़कर उस स्थान को पवित्र करें . अब उत्तर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी रखें और उस पर लाल या सफेद कपड़ा बिछाएं. अब चौकी पर थोड़े से अक्षत डालें और उस पर गणपति की प्रतिमा स्थापित करें. प्रतिमा के सामने एक गाय के घी का दीपक जलाएं और लड्डू का प्रसाद भी रखें और इस दौरान गणपति की स्थापना के मंत्र का जाप करें  गणेश चतुर्थी को गणेश जी के 108 नामों का करें जाप पूरी होगी मनोकामनाएं (Ganesh Chaturthi Mantra) भगवान गणेश जी भक्तों को केवल सुख और सौभाग्...